Home मनोरंजन रणवीर-आलिया का हुआ था लुक टेस्ट, ग्रीन साड़ी में खूब जची थी...

रणवीर-आलिया का हुआ था लुक टेस्ट, ग्रीन साड़ी में खूब जची थी रानी, सामने आई थ्रोबैक तस्वीरें

18
0

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी…इस फिल्म के चर्चे यूं तो काफी समय से हो रहे थे और अब फाइनली इसकी रिलीज की तैयारियां हो रही हैं. फिल्म का टीजर और इसके बाद रिलीज हुआ गाना तुम क्या मिले खूब धूम मचा रहा है. वहीं अब इसके लिए हुए आलिया भट्ट और रणवीर सिह के लुक टेस्ट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

खुद करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए हुए लुक टेस्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें रणवीर रॉकी तो आलिया रानी के लुक में नजर आ रहे हैं. ग्रीन साड़ी में आलिया काफी जच रही हैं तो वहीं रणवीर का अंदाज भी हर बार की तरह सबसे निराला है.

हाल ही में रणवीर-आलिया की इस फिल्म का टीजर सामने आया जो करण जौहर के बतौर फिल्ममेकर 25 साल पूरे कर लेने के मौके पर शेयर किया गया था. इसे लोगों ने खूब पसंद किया क्योंकि ये टिपिकल करण जौहर फिल्म की झलक दिखा रहा था. ये बात और है कि इसके टीजर के सामने आते ही काजोल और शाहरुख के चर्चे इनसे भी ज्यादा हुए. सिर्फ यही नहीं टीजर में नजर आईं आलिया की शानदार साड़ियों की चर्चा भी खूब हुई.

तुम क्या मिले भी लोगों को आया खूब पसंद
वहीं टीजर के बाद अब फिल्म का रोमांटिक ट्रैक तुम क्या मिले भी रिलीज हो गया. जिसे लेकर भी चर्चा जोरों पर हैं. फिल्म का गाना जिस तरह से फिल्माया गया है उसे लेकर भी खूब बातें हो रही हैं. इस पर ढेरों रील्स भी अभी से बनाई जा रही हैं. फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होगी. जिसमें शबाना आजमी, धर्मेंद्र, जया बच्चन भी नजर आने वाले हैं. कई सालों के बाद धर्मेंद्र और जया बच्चन की अदाकारी का जादू स्क्रीन पर फिर से बिखरेगा.