बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा बीते दिन अमृतसर के स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचने थे. जिसके बाद कपल के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब परिणीति और राघव का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल गुरुद्वारे में सेवा करता दिख रहा है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक साथ गुरुद्वारे में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का एक नया वीडियो सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में परिणीति और राघव अन्य भक्तों के साथ मिलकर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं. परिणीति और राघव को वीडियो में लंगर के बर्तन धोते हुए देखा जा सकता है. गोल्डन मंदिर मत्था टेकने पहुंचे परिणीति और राघव बहुत ही सादे अंदाज में नजर आए. परिणीति ने जहां ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना था तो वहीं राघव (Raghav Chadha Photos) ने सफेद कुर्ता पायजामा के साथ ग्रे कलर की जैकेट कैरी की थी.
परिणीति ने गोल्डन टेंपल विजिट को बताया स्पेशल!
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह राघव चड्ढा के साथ स्वर्ण मंदिर के सरोवर के सामने नजर आ रही हैं. परिणीति की यह तस्वीर पीछे से क्लिक की गई है, फोटो में एक्ट्रेस और राघव सिर ढके हुए हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- इस बार विजिट और भी खास थी क्योंकि वह मेरे साथ था. बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई 2023 में धूमधाम के साथ सगाई की थी.