रायपुर: महाराष्ट्र में आज हुए राजनीतिक उथल-पुथल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अजीत पवार और एनसीपी नेताओ के पाला बदलने पर सीधे तौर पर भाजपा को निशाने में लिया है। सीएम बघेल ने स्पष्ट किया कि जनता इस तरह की चीजों को पसंद नहीं करती है।
भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पहले शिवसेना को तोड़ा और अब उसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को। इस तरह महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई। यह सरकार नहीं तीन चक्के वाला ऑटो-रिक्शा हो गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा उतरा हुआ था। लेकिन शरद पवार जी ने अभी अपने पत्ते खोले नहीं है। देश कि राजनीती में इस तरह की राजनीती को पसंद नहीं किया जाता है।
गौरतलब हैं कि महाराष्ट्र के सियासत में उस वक़्त भारी उथल पुथल देखि गई जब एनसीपी के दो बड़े नेता और शरद पवार के करीबी माने जाने वाले अजीत पवार और छगन भुजबल ने नौ एनसीपी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इसके ठीक बाद अजीत पवार को डिप्टी सीएम और छगन भुजबल को मंत्री पद दे दिया गया। विपक्षी दलों ने इस पूरे मसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।