Home देश वंदे भारत ट्रेन का बढ़ेगा रूट! अब इस शहरों को भी जोड़ेगी...

वंदे भारत ट्रेन का बढ़ेगा रूट! अब इस शहरों को भी जोड़ेगी वंदे भारत, बन सकत है टूरिस्ट सर्किट

22
0

भोपाल :  मध्य प्रदेश में हाल ही में 2 नई वंद भारत ट्रेन की सौगात मिली है। जिसमें से एक इंदौर तो दूसरी जबलपुर के रुट के लिए चलाई गई है। लेकिन अब इन इंदौर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार होने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि भोपाल से इंदौर तक चलने वाली वंदे भारत को खजुराहो तक के लइए बढ़ाया जा सकता है।

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की बैठक में सलाहकार समिति इसे लेकर प्रस्ताव पेश करेगी। जिसके बाद भोपाल से खजुराहो कर टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रास्ते खजुराहो, ग्वालियर व नागपुर में से किसी एक शहर के बीच चल सकती है। इन शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी, बल्कि इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ही इन तीनों शहरों में से किसी एक शहर के बीच चलाया जाएगा।

वहीं जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाया जा सकता है। यह विस्तार अगस्त के अंत तक हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों ही वंदे भारत एक्सप्रेस को 27 जून को आरकेएमपी से हरी झंडी दिखाई थी। ये दोनों ही ट्रेनें जबलपुर व इंदौर से चलकर सुबह भोपाल व आरकेएमपी पहुंचती है और यहां पूरे दिन इनके रैक खड़े रहते हैं। इन ट्रेनों के विस्तार से रेल यात्रियों को फायदा होगा।