Home छत्तीसगढ़ CG NEWS : गुरुजी से 20 लाख रुपए की ठगी नाइजिरियन ने,...

CG NEWS : गुरुजी से 20 लाख रुपए की ठगी नाइजिरियन ने, ऐसे बनाया शिकार

31
0

रायपुर: अलग-अलग तरीकों से देशभर में लाखों रूपये की ठगी करने वाला 1 एक अंतर्राष्ट्रीय विदेशी नागरिक को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पैसा डबल करने और अलग-अलग प्रोडक्ट खरीदने के नाम पर प्रलोभन और लुभावना का झांसा देकर ठगी करता था।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी रायपुर अभिषेक महेश्वरी ने बताया की आरोपी वॉल्टर चुक्वेबुका नाइजिरिया से आकर दिल्ली में रह रहा था। उसने सड्डू निवासी तरूण कुमार देवांगन को 63 हजार रुपए लीटर कीमत का केमिकल फ्लूडराबिन नामक खरीदने के नाम पर ठगा। आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेने के लिए 2 सौ डॉलर भी दिए।

आरोपी ने पहले पीड़ित को एक लीटर फिर 50 लीटर केमिकल खरीदने के नाम पर अलग-अलग खातों में 20 लाख रुपए जमा कराए। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने विधानसभा थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली में कैंप कर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 12 मोबाईल फोन, 7 सिम कार्ड और नगद रकम जब्त कि गई है।