रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। चुनावी रणनीति के लिए लगातार पार्टियों के दिग्गज नेता का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस साल चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरे पर कल यानी 5 जुलाई को आ रहे हैं। गृहमंत्री मोदी की सभा तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।
अमित शाह के दौरे को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मोदी के प्रोग्राम की तैयारी छग के बीजेपी नहीं कर पा रही हैं, इसलिए अमित शाह को रायपुर आना पड़ रहा हैं। यहां भीड़ जुटाने के लिए अमित शाह को छत्तीसगढ़ आना पड़ रहा है। हालंकि मोदी-अमित के दौरे से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें कि 7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदो और विधायकों की बैठक लेंगे। वहीं गृह और पुलिस के विरष्ठ अफसरों को भी इस बैठक में शामिल किया जा सकता है।