महासमुंद : जिला के थाना पिथौरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हथकड़ी खोलने वाला व्यक्ति पुलिस नहीं है। जानकारी के मुताबिक एक युवक को पीटते-पीटते आरोपी थाना पिथौरा लाया गया। जहां उसे पहले तो हथकड़ी लगाकर पिटाई करवाया गया। फिर थाने से हथकड़ी खुद खोलकर उसे गाड़ी में डालकर जिला रायगढ़ ले जाया गया। इस बीच उसे लातों और हाथों से जमकर पीटा गया। यही नहीं इन सारे कृत्यों का बाकायदा वीडियो भी बनाया, और वायरल कर दिया गया।
अब पीड़ित दलित युवक आवेदन लेकर थाने की खाक छान रहा है। वायरल वीडियो और शिकायत के अनुसार पिथौरा थाने से पुलिस वालों की मौजूदगी में एक दलित युवक तरुण कुमार डहरिया पिता नोहर डहरिया निवासी सन्नी खोरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार को हथकड़ी खोल कर थाने से उसको भगाया और पिथौरा से रायगढ़ अपनी कार में ले गये। उसके साथ पूरे रास्ते मारपीट और गाली गलौज किया। ऐसा करते हुए राहुल सिंह और सन्नी सरदार नाम के आरोपी युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया और बकायदा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया।
पीड़ित के अनुसार उसे रायगढ़ ले जा कर स्टेशन चौक के आसपास कहीं रखकर एक बार फिर घंटो मारपीट की। पीड़ित के अनुसार फिर आरोपी युवकों ने उसे सिटी कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इस घटना को सोशल मीडिया में देखकर सिटी कोतवाली पुलिस के पास जब शहर की एक जागरूक महिला आवेदन लेकर सोशल मीडिया के वीडियो के साथ पहुंची, तब पुलिस ने पीड़ित दलित युवक तरुण को कोतवाली से यह कहकर छोड़ दिया, कि इसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। इसके बाद यह विडियो इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर दी गई।
मामले ने जब तूल पकड़ा तब पीड़ित युवक के साथ कुछ लोग रायगढ़ पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पिथौरा थाने में शिकायत करने की सलाह दी। उनका कहना था कि मामला चूंकि पिथौरा थाने का है इसलिए एफआईआर वहीं होगी। बहरहाल महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने वीडियो संज्ञान में आते ही घटना के वक्त थाना पिथौरा में मौजूद दो आरक्षकों को लाईन अटैच कर दिया है। और वीडियो का अवलोकन, महासमुंद पुलिस कर रही है। साथ ही थाना पिथौरा में वर्तमान पदस्थ थाना प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित भी किया है। अब देखना होगा कि कानून को ताक में रखकर काम करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस क्या करती है।