Home देश श्रावण मास में दिखा अद्भुत नजारा: शिवलिंग से जाकर लिपटा सांप, वायरल...

श्रावण मास में दिखा अद्भुत नजारा: शिवलिंग से जाकर लिपटा सांप, वायरल हो रहा ये वीडियो

28
0

अनूपपुर :  मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक से आस्था की एक नायाब तस्वीर सामने आई है। सावन का पावन पर्व शुरू हो गया है। सावन के पावन पर्व के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पहले का है। इस वीडियो में एक  सांप बाहर से आकर ज्वालेश्वर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग से लिपट जाता है। यह वायरल वीडियो अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर का है।

इस वीडियो में एक सांप बाहर से आकर मंदिर में प्रवेश कर जाता है। उसके बाद वो धीरे-धीरे शिवलिंग के पास जाता है और शिवलिंग में जाकर लिपट जाता है और कुछ देर तक शिवलिंग से लिपटने के बाद आसपास की अन्य मूर्तियों और नंदी के पास जाकर बैठ जाता है। यहां  थोड़ी देर रहने के बाद वापस चला जाता है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं।  जिसमें रोचक और मनोरंजक वीडियो की भरमार देखी जाती है। कुछ वीडियो में लोगों की भक्ति और श्रद्धा भी दिखती है, और ऐसे कोई वीडियो वायरल होते है तो यूजर्स भी ज्यादातर ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं।