Home छत्तीसगढ़ खेत में जुताई कर रहे किसान और बैल की करंट की चपेट...

खेत में जुताई कर रहे किसान और बैल की करंट की चपेट में आने से मौत

37
0

पेंड्रा: गौरेला में खेत जुताई कर रहे किसान करंट की चपेट आ गया जिससे किसान की और किसान की बैल की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल पूरा मामला गौरेला के धनौली ग्राम का है जहां आज सुबह सुंदरलाल बैगा खेती किसानी के लिए अपने खेत की जुताई कर रहा था इसी दौरान खेत में लगे खंभे में करंट होने के कारण किसान और बैल चपेट में आ गए आनन-फानन में किसान हल से दोनों बैल को अलग करने लगा इस जद्दोजहद में किसान एक बैल को तो करंट से बचा पाया लेकिन खुद और जोड़े का दूसरा बैल करंट की चपेट में आ गया जिससे किसान और बैल की मौत हो गई।

मामले की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और  जांच में जुट गई है, तो वहीं इस हादसे से लोगों में नाराजगी भी सामने आई और पीड़ित किसान के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग शासन प्रशासन से की गई।