Home देश DIG विजय कुमार ने कर ली खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को...

DIG विजय कुमार ने कर ली खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली

94
0

चेन्नई: प्रदेश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कोयंबटूर के DIG विजय कुमार ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीआईजी विजय कुमार ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर क्यों विजय कुमार ने खुद को गोली मारी।

बता दें कि विजय कुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, वह कांचीपुर, कुड्डालोर, नागपट्टिम और तिरुवरूर जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक काम कर चुके हैं। विजय कुमार को कोयंबटूर रेंज का डीआईजी इसी वर्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह चेन्नई में तैनात थे। यहां वह पुलिस उपायुक्त के पद पर थे।