Home देश पंचायत चुनाव के बीच अबतक हिंसा में 9 लोगों की मौत, दबंगईयों...

पंचायत चुनाव के बीच अबतक हिंसा में 9 लोगों की मौत, दबंगईयों ने कई जगहों पर लूटे बैलेट पेपर

26
0

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहे है। सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। यहां करीब 64,000 सीटों के लिए मतदान हो रही है। इसी दौरान कई जिलों में भारी हिंसा और बूथ लाटने जैसी खबर लगातार सामने आ रही है। वोटिंग के बीच हिंसा में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। गुंडई और दबंगई का आलम ऐसा रहा कि कई जगह बैलेट पेपर लूटे गए। उनमें आग लगा दी गई। कहीं पानी डालकर खराब कर दिया।

वहीं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में टीएमसी के गुंडों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक स्वतंत्र उम्मीदवार को धमकी दी। सुबह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कोई नहीं जानता कि दिन भर में और कितने लोग मरेंगे। इस रक्तपात के लिए एसईसी और ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उन्होंने सीएपीएफ तैनात नहीं किया।