Home मनोरंजन 15 करोड़ की फिल्म, ताबड़तोड़ कमाई में कूटे 800 करोड़, दुनियाभर में...

15 करोड़ की फिल्म, ताबड़तोड़ कमाई में कूटे 800 करोड़, दुनियाभर में नाम कमा एक्ट्रेस ने ली फिल्मों से विदाई!

45
0

बॉलीवुड की फिल्में आज कमाई के मामले में जिस तरह का सूखा झेल रही हैं, वह हमेशा से नहीं रहा है. हिंदी फिल्मों का एक ऐसा भी दौर रहा है, जब फिल्मों का बजट एक या दो डिजिट होता था और कमाई तीन-तीन डिजिट में की जाती थी. जी हां…आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं, जो तैयार 15 करोड़ में हुई थी थी लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई 800 करोड़ के पार की थी. यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि सीक्रेट सुपरस्टार है. इस फिल्म में एक्ट्रेस जायरा वसीम  ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था.

सीक्रेट सुपरस्टार ने जब बॉक्स ऑफिस पर कूटे 800 करोड़!

आमिर खान और किरण राव  के प्रोडक्शन में बनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया से छिपकर अपना चेहरा बुर्के से ढककर म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है. लड़की किस तरह से मुश्किलों के साथ अपने सपनों को पूरा करती है, इस फिल्म में दिखाया गया है. सीक्रेट सुपरस्टार कम बजट में तैयार  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है.

800 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस ने ली फिल्मों से विदाई!

सीक्रेट सुपरस्टार की लीड एक्ट्रेस जायरा वसीम  की अदाकारी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं सीक्रेट सुपरस्टार की जायरा अब फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. जायरा ने साल 2019 में द स्काई इज पिंक फिल्म करने के बाद शोबीज को अलविदा कह दिया था. केवल 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने फिल्मों से विदाई ले ली थी, जायरा का कहना था कि उन्होंने इस्लाम की राह पर चलने के लिए ऐसा किया है. बता दें, जायरा वसीन में दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक इन तीन ही फिल्मों में काम किया है.