नई दिल्ली : देश में अलग अलग राज्यों में पिछले कई दिनों से टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। टमाटर के बढ़ते दामों ने आम जनता के बजट को बिगाड़ दिया है। आए दिन टमाटर के दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जहां देश के अलग अलग राज्यों में टमाटर के दाम 150 रुपए पार चल रही है तो उत्तराखंड में इसके दाम 200 रुपए के पार चल रहे हैं। यहां गंगोत्री धाम में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
दरअसल, सब्जियों के बढ़ते दाम की वजह बारिश है। देश के अलग अलग राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। देश के कई राज्यों में टमाटर अधिकतर केरल और कर्नाटक से आती है, लेकिन केरल और कर्नाटक में बारिश की वजह से सप्लाई में कमी देखने को मिली है। जिसकी वजह से व्यापारी से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। एक दिन पहले ही उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर में टमाटर 162 रुपये बिक गया। हालांकि राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम दर 31 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।
इससे पहले टमाटर की महंगी कीमत से जनता को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने नया फैसला लिया है। राज्य सरकार की तरफ से राशन की दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार की तरफ से दिये गए आदेश में कहा गया कि इस कदम के बाद चेन्नई, कोयम्बटूर, सलेम, इरोड और वेल्लोर की पन्नई पसुमाई (फार्म फ्रेश) दुकानों पर टमाटर की बिक्री 60 रुपये किलो के रेट पर की जाएगी।