ऱायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीती रात रायपुर दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में जमकर बारिश हुई है । सबसे ज्यादा बारिश रायपुर बालोद और बीजापुर जिलों रिकॉर्ड की गई है। रायपुर में बीती रात 91 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। बीजापुर और बालोद में भी 100 मिमी के आसपास बारिश हुई है।
हालांकि इस भारी बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक भी थोड़े हैरान है, क्योंकि भारी बारिश का कोई सिस्टम नहीं बना हुआ था। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि मानसून के सामान्य सिस्टम के साथ-साथ लोकल प्रभाव के चलते भारी बारिश दर्ज हुई है। हालांकि अब प्रदेश में भारी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं । एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर से जरूर गुजर रही है जिसके चलते उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। साथ ही कई जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्सों में लगातार बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।