मुंबई : सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से होने वाला है। दोनों ही फिल्मों कि अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस क्लैश किस फिल्म की जीत होती है।
गदर 2 के टीजर को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो गदर 2 का ट्रेलर जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में आएगा। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के आस पास का बताया जा रहा है। ऐसे में इसे हिट का टैग लेने के लिए इंडियन बॉक्स ऑफिस 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी।