Home छत्तीसगढ़ ‘बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले…’ मोहन मरकाम को हटाए...

‘बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले…’ मोहन मरकाम को हटाए जाने पर बोले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रमन सिंह ने भी कसा तंज

98
0

रायपुर: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहा है। पार्टी ने पहले टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया। तो वहीं अब बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया है। बता दें कि इससे पहले मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल रहे थे, लेकिन अचानक 12 जुलाई की रात फेरबदल करते हुए दीपक बैज जो जिम्मेदारी सौंप दी। वहीं दूसरी ओर दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

 

दीपक बैज को पीसीसी की कमान सौंपने को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के 4 महीना पहले हार के डर के कारण एक तरफ मुख्यमंत्री को आदि कुर्सी बांटनी पड़ रही है। दूसरी तरफ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है। इसका मतलब साफ है 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। जनता कांग्रेस के पौने 5 साल के कुशासन पर कड़ा निर्णय लेने वाली है।

 

वहीं, छत्तीसगढ़ के फायरब्रांड नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर मोहन मरकाम से जिम्मेदारी छिनने पर लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की मार्मिक विदाई, नाटक का दुखद अंत। उन्होंने अपने ट्वीट में शायरना अंदाज में तंज कसते हुए लिखा है कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले…बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।