Home छत्तीसगढ़ मोहन मरकाम को अपमानित करके निकाला अध्यक्ष पद से, कांग्रेस में दिख...

मोहन मरकाम को अपमानित करके निकाला अध्यक्ष पद से, कांग्रेस में दिख रही गुटबाजी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

60
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। वहीं अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। इसी बीच कल बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले मोहन मरकाम पीसीसी चीफ के रुपए में कार्य कर रहे थे।

सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाने के बाद विपक्ष पार्टियों का बयान बाजी शुरु हो गया है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का ने कहा कि मोहन मरकाम को अपमानित करके अध्यक्ष पद से निकाला गया।

संगठन और सत्ता में कुछ तो गड़बड़ था। CM नहीं चाहते थे निगम मण्डल की नियुक्ति में मरकाम हस्तक्षेप करें। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा सत्र में मरकाम को बोलने नहीं दिया गया। CM को लगा, वो हस्तक्षेप करेंगे इसलिए उन्हें हटाया गया। कांग्रेस की गुटबाज़ी दिख रही है, अंतर्कलह उजागर हो गया है।