बॉलीवुड के बादशाह यानी की शाहरुख खान बॉक्सऑफिस पर एक बार फिर से अपना जादू चलाने के लिए तैयार है. पठान की सफलता के बाद, शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म जवान की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ पहली बार शाहरुख और डायरेक्टर एटली ने साथ में काम किया है. जवान का प्रीव्यू कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया. रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. शाहरुख के साथ इस फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा नजर आएंगी. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो करते नजर आएंगी. प्रीव्यू में दीपिका दमदार लुक में नजर आई.
जवान में हुई कियारा की एंट्री
दीपिका पादुकोण के बाद फिल्म में एक और बॉलीवुड अभिनेत्री के कैमियो की बात सामने आई है. रिपोर्टस के मुताबिक कियारा आडवाणी को फिल्म में एक कैमियो करने के लिए चुना गया है. कहा जा रहा है कियारा ने हाल ही में शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म की हैं. कियारा फिल्म में एक गाने में नजर आ सकती हैं. कहा जा रहा है कि ये गाना फिल्म का अहम हिस्सा है. गाने की शूटिंग वाईआरएफ स्टूडियो में होगी जिसमें शाहरुख भी कियारा के साथ शामिल होंगे. बता दें 10 जुलाई को जवान के प्रीव्यू को रिलीज किया गया. बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोगों ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है.
सलमान ने किया जवान की तारीफ
जवान में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का शाहरुख के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पठान की सफलता के बाद इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें है. फिल्म की रिलीज से पहले ही शाहरुख के फैंस ने इस हिट करार दिया है. वहीं सलमान खान ने भी फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है और लोगों से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देखने की अपील भी की है.