Home छत्तीसगढ़ मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहा अब...

मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर

44
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव ठीक पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। पीसीसी चीफ के पद से हटाए जानें के बाद कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। बुधवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को पद से हटाते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को पसीसी का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई, जिसके बाद आज विधायक मोहन मरकाम को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मोहन मरकाम का सियासी सफर काफी लंबा रहा है, उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखा था। मोहन मरकाम का जन्म कोंडागांव जिले के टेंडमुण्डा गांव में 15 सितंबर 1967 को एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता स्व भीखराय मरकाम एक किसान थे। वें अपने माता-पिता के पांचवीं संतान थे। मोहन के कुल 7 भाई व 2 बहनें हैं।

मोहन मरकाम ने शासकीय सेवा के रूप में शिक्षाकर्मी वर्ग 1 व शिक्षाकर्मी वर्ग 2 के रूप में भी कार्य किया। मोहन मरकाम छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। उन्होंने छात्र संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियों का निवर्हन किया। छात्र जीवन में मोहन मरकाम एनसीसी के सीनियर अंडर अफसर रहे। मोहन का चयन गणतंत्र दिवस के परेड के लिए नई दिल्ली में भी हुआ था।

मोहन मरकाम ने 1990 में महेंद्र कर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्ता ली थी। उन्होंने 1993, 1998, 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी भी की, लेकिन टिकट नहीं मिला।