Home छत्तीसगढ़ तेज बारिश से नदी में आई बाढ़, ग्रामीण की नदी में बहने...

तेज बारिश से नदी में आई बाढ़, ग्रामीण की नदी में बहने से मौत 36 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

19
0

बीजापुर न्यूज़:बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में दो दिन पहले हुई तेज बारिश के चलते मिंगाचल नदी में आए अचानक बाढ़ से नदी पार कर रहे पिंडुमपाल निवासी ग्रामीण बह गया था  जिसके शव को नगर सेना की रेस्क्यू टीम के द्वारा 36 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई की शाम पिंडुमपाल निवासी मुन्ना हेमला सकनापल्ली गांव से करीब 7 किमी दूर मिंगाचल नदी पार कर रहा था। इसी दौरान नदी में आई अचानक तेज बहाव के कारण वह बह गया, जिसकी परिजनों ने खोजबीन शुरु दी। परिजनों के द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को भी दी गई थी। विधायक के पहल से बीजापुर नगर सेना की रेस्क्यू टीम को पिंडुमपाल (सकनापल्ली) के लिए रवाना कर दिया गया। रेस्क्यू टीम के सदस्यों के मुताबिक रेस्क्यू टीम को करीब 9 बजे मृतक का शव मिला।