Home देश World Emoji Day 2023 : आज मनाया जा रहा वर्ल्ड इमोजी डे’,...

World Emoji Day 2023 : आज मनाया जा रहा वर्ल्ड इमोजी डे’, कौन-सी इमोजी का क्या है मतलब, सबकुछ जानें यहां

17
0

नई दिल्ली : ‘इमोजी’ आज कर कोई इसका इस्तेमाल करता है। जब हमें बिना कोई शब्द लिखे अपनी बात कहना होता है तब हम इसका इस्तेमाल करते हैं, खासकर चैटिंग के दौरान जब हम अपनी बातों को बोलकर नहीं समझा पाते हैं, तो इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। इमोजी से हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में काफी मदद मिलती है। यूँ कहें तो आज हमें इमोजी की आदत हो चुकी है, क्योंकि आज इतने सारे क्यूट-क्यूट व मजेदार इमोजी जो आ गए हैं। क्या आप जानते हैं कि इमोजी के लिए हर साल ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ मनाया जाता है। इस साल 17 जुलाई, 2023 को सोमवार के दिन दसवां विश्व इमोजी दिवस मनाया जा रहा है। इसे मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य इमोजी के उपयोग को बढ़ावा देना, इसके सही इस्तेमाल को समझाना और खुशी फैलाना है।

इमोजी एक छोटा सा डिजिटल आइकन या छवि है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल संचार के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आसानी से हम बिना कुछ लिखे इसके माध्यम से दूसरों को अपनी बात समझा पाते हैं। इसका इस्तेमाल टेक्स्ट संदेश, सोशल मीडिया पोस्ट और ईमेल, पर्सनल चैट व ग्रुप चैट में किया जाता है। इमोजी का इस्तेमाल खुशी, उदासी, हंसी, प्यार, आश्चर्य, रोना, सोचना और अन्य भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

इमोजी डे हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत जापान में हुई है। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज करीब 7 अरब से भी ज्यादा बार अपनी बात कहने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। यूनिकोड स्टैंडर्ड में लगभग साढ़े तीन हजार से ज्यादा इमोजी हैं। जिसमें जेंडर या स्किन टोन, फ्लैग और कीकैप समेत अलग-अलग तरह की इमोजी शामिल हैं।

हम सब एक दिन में ना जाने कितने इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। इमोजी का इस्तेमाल भाषा की बोरियत को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा कौन सी इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है, शायद हाँ आपको इसका जवाब पता होगाI जी हाँ, यह इमोजी है टीयर ऑफ जॉय 😂 इमोजी, जिसमें व्यक्ति को हंसते हंसते आंसू आने लगते हैं। हंसी मजाक की बात में इस इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

“इमोजी” जापानी शब्द से बना हैI जिसमें “ई” का अर्थ है चित्र और “मोजी” का अर्थ है चरित्र, इन दो शब्दों से बना हैI इसकी शुरुआत जापान से हुई है। इसे शिगेताका कुरीता ने बनाया था, जो एक जापानी दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो के लिए आई-मोड नामक मोबाइल इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली टीम का हिस्सा थे।

शिगेताका कुरीता ने शुरू में 176 पिक्सेल वाला, काले और सफेद आइकनों का एक सेट डिज़ाइन किया था, जो मंगा और कांजी पात्रों से प्रेरित था। इसे जापान में काफी पसंद किया गयाI इमोजी ने जापान में लोकप्रियता हासिल की और धीरे-धीरे अन्य देशों में भी फैल गया क्योंकि मोबाइल तकनीक अधिक उन्नत हो गई और अंतर्राष्ट्रीय संचार बढ़ गया।  2010 में, यूनिकोड कंसोर्टियम, एक गैर-लाभकारी संगठन जो टेक्स्ट और कैरेक्टर एन्कोडिंग के लिए मानक निर्धारित करता है, ने विभिन्न प्लेटफार्मों और उपकरणों में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इमोजी का मानकीकरण करना शुरू किया।

(एक जापानी मोबाइल फोन ऑपरेटर) के पास पॉकेट बेल नामक एक बहुत ही सफल पेजर था, जिसने पहला इमोजी दिल यानी हार्ट डिस्प्ले किया था। उन्होंने मोबाइल इंटरनेट-आई-मोड नामक एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म में पुश देना शुरू किया, तो वे ऐसा ऐप मार्किट में लाना चाहते थे जो जापान में लोगों का ध्यान खींच सके।

एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर भारतीय को इमोजी को लेकर कन्फ्यूजन होता हैI उन्हें किस इमोजी का क्या मतलब है पता नहीं होता है और कौन से इमोजी का कब इस्तेमाल करना चाहिए इसकी भी सही जानकारी नहीं होती। वे अधिकांश समय गलत इमोजी का ही इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हम यहाँ आपको कुछ इमोजी का सही मतलब बता रहे हैं, ताकि आपको इनके इस्तेमाल में आसानी होI

😂 इस इमोजी का मतलब होता है हँसते-हँसते आँखों में आंसू आना। लेकिन ज्यादार लोग इस इमोजी को दुख के आंसू के रूप में भी समझ लेते है जो गलत हैI यह इमोजी हँसी या खुशी के आंसू वाली भावना को व्यक्त करने वाली इमोजी है।

😍 इस इमोजी का मतलब है दिल की आँखों के साथ मुस्कुराते हुए चेहराI यह इमोजी सबसे ज्यादा लोकप्रिय इमोजी में से एक हैI इस इमोजी का इस्तेमाल प्यार की भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

😊 मुस्कुराते हुए आँखों के साथ और गुलाबी गालों के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा इमोजी का इस्तेमाल भी खुशी जाहिर करने के लिए करना चाहिएI कुछ लोग इस इमोजी का मतलब शर्माना समझ लेते है, जो कि गलत है।

😘 इस इमोजी को फेस थ्रोइंग किस कहा जाता हैI यह इमोजी भी प्यार को प्रदर्शित करने वाली भावना वाली इमोजी हैI ये इमोजी कपल्स के बीच ज्यादा प्रसिद्ध है, इसका इस्तेमाल कपल्स ज्यादा करते हैं।

इसी तरह की बहुत सारी इमोजी का इस्तेमाल अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता । आज एक्सप्रेशन के अलावा खाने –पीने की चीजों वाले इमोजी भी आ गए हैं। यहाँ तक कि आईफोन में ये भी सुविधा होती है कि आप अपने चेहरे का भी पर्सनल इमोजी बना सकते हैं, जो आईफोन में मेमोजी नाम से जाना जाता है।