Home छत्तीसगढ़ आज हमारे शासन में छत्तीसगढ़ खुशहाल है, BJP कर रही नकल’, हरेली...

आज हमारे शासन में छत्तीसगढ़ खुशहाल है, BJP कर रही नकल’, हरेली तिहार पर CM बघेल ने भाजपा पर कसा तंज

19
0

रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हरेली तिहार सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। अपने शुभकामना संदेश में सीएम बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के उत्सवों में प्रमुखता से दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ का लोक तिहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसके साथ ही CM भूपेश बघेल ने BJP पर भी हमला बोला।

CM भूपेश बघेल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP 15 साल छग के लिए कुछ नहीं की। हमनें छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनाई। हमनें छत्तीसगढ़ी राजगीत तैयार किए। आज हमारे शासन में छत्तीसगढ़ खुशहाल हैं। BJP वाले हमारी नकल करते हैं। मोदी के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगी है। अमित शाह ने नंदी बैल की पूजा की।