Home देश एक्शन अवतार में दिखी लेडी सुपरस्टार नयनतारा, किंग खान ने कही ये...

एक्शन अवतार में दिखी लेडी सुपरस्टार नयनतारा, किंग खान ने कही ये बड़ी बात

21
0

मुंबई :  अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म “जवान” की सह-कलाकार नयनतारा का सोमवार को पोस्टर जारी किया और उनके किरदार को “तूफान से पहले की आंधी” करार दिया। “कोलमावु कोकिला”, “गजनी” और “नेत्रिकन्न” जैसी तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली नयनतारा ने एटली के निर्देशन में बनी फिल्म “जवान” में पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है। शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर, फिल्म में नयनतारा के किरदार की पहली झलक साझा की। फिल्म में विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं।

 

निर्माताओं के अनुसार, “जवान” एक एक्शन फिल्म है जो सामाजिक बुराइयों को खत्म करने निकले व्यक्ति के भावनात्मक सफर को बयां करती है। फिल्म में दीपिका पादुकोण अतिथि भूमिका में नजर आएंगी।‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ की फिल्म ‘जवान’ की निर्माता गौरी खान हैं। गौरव वर्मा सह-निर्माता हैं। फिल्म सात सितंबर को हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।