भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इन दिनों ऑनलाइन लोन के बाद कर्जे से परेशान एक शख्स ने खुद के साथ-साथ पूरे परिवार को भी मौत की नींद सुला देने वाला मामला तुल पकड़ लिया है। इस मामले के बाद से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई। पूरे परिवार की आत्महत्या के बाद भोपाल पुलिस ने इस तरह के ऑनलाइन लोन एप्स को लेकर एडवाइजरी जारी भी कर दी। वहीं इस बीच इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है।
इस खुलासे में सामूहिक खुदकुशी करने वाले मृतक के मोबाइल से पुलिस टीम को कई सुराग मिले। पुलिस के जानकारी के मुताबिक मृतक के मोबाइल में धमकाने वालों के नंबर और बैंक स्टेटमंट मिले। पुलिस को बदमाशों के एकाउंट नंबर भी मिले, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए सायबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता है। परिवारों को इस तरह बर्बाद होते नहीं देखा जा सकता। तकनीक का उपयोग कर ऐसी घटनाओं को रोका जाये और दोषियों को सजा दी जाए। लोगों को सायबर क्राइम से बचाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाए।