भोपाल : मणिपुर पिछले कई दिनों से चल रहे हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मणिपुर से हिंसा की खबर सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर मणिपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। अब यहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पूरे देश में हंगामा हो गया। अब इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। अब नेताओं का बयानबाजी आना शुरु हो गया है।
मामले को लेकर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बयान दिया है। उन्होंने ने कहा कि मणिपुर की घटनाएं अमानवीय है। शांति के लिए लगातार केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रही है। कांग्रेस और विपक्ष मणिपुर में आग में घी डालने का काम कर रहे है। कांग्रेस और विपक्ष की भूमिका निंदनीय है।