मुंबई : सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ होने वाला है। दोनों ही फिल्मों का ग्राउंड लेवल पर भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है।
गदर 2 के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से एक धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज किया है। जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में सनी देओल की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है। जिसमें वह कहते दिख रहे है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे है।
Apne desh aur parivaar ki raksha ke liye, har chunauti ka samna karne ke liye taiyaar hai Tara Singh! 🇮🇳💪🏼#Gadar2 aa rahi hai bade parde par 🔥 lagane iss Independence Day!
Cinemas mein 11th August se 🎞️@Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma… pic.twitter.com/Xq1WZp8bS2— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 21, 2023
इस फिल्म की कहानी साल 1971 में बेस्ड होने वाली है। फिल्म में क्रश इंडिया मूवमेंट की झलक देखने को मिल रही है। गदर 2 में सनी देओल अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते है। इसी के ईर्ध गिर्ध पूरी फिल्म की कहानी बुनी गई है।