Home देश विरासत में मिला म्यूजिक, रोमांटिंक सॉन्ग्स से लोगों के दिलों में बनाई...

विरासत में मिला म्यूजिक, रोमांटिंक सॉन्ग्स से लोगों के दिलों में बनाई जगह, अरमान मलिक से जुडी दिलचस्प बातें जानें यहां

15
0

नई दिल्ली :  बॉलीवुड में कई लाजवाब प्लेबैक सिंगर्स हैं, लेकिन अरमान मलिक जैसी आवाज किसी की नहीं। ‘हुआ है आज फिर पहली बार’, ‘चले आना’, ‘मैं रहूं या ना रहूं’ जैसे सुपरहिट गानों से अरमान ने अपने फैंस का दिल छू लिया और अब वो इंडस्ट्री के फेवरेट सिंगर बन गए हैं। 22 जुलाई, 1995 को जन्में अरमान मलिक आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोमांटिंक सॉन्ग्स से लेकर चार्ट-टॉपर्स तक, उन्होंने लगातार हिट पर हिट सॉन्ग गाए हैं। अरमान मलिक जितना अपने गानों को लेकर फिल्मी गलियारों की सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी विवादों में रहते हैं। कुछ महीने पहले अरमान और उन्हीं के नाम से पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच पंगा हो गया था।

 यूट्यूबर अरमान मलिक उर्फी संदीप, अपने वीडियो व्लॉग और दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक सुबह सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर अरमान को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उन्हें अब अपने नाम से घिन आने लगी है। उसे अरमान मलिक कहना बंद करो, उसका असली नाम संदीप है। सिंगर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म मुंबई में हुआ और म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले परिवार में जन्मे अरमान ने भी गायन में ही करियर बनाने का फैसला किया। उनके पिता, डब्बू मलिक और चाचा, अनु मलिक बॉलीवुड में पॉपुलर संगीतकार हैं।

 अरमान मलिक के दादा सरदार मलिक भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर थे। छोटी उम्र से ही अरमान को परिवार से म्यूजिक की बारीकियां सीखने को मिली और उन्होंने महज 18 साल की उम्र से ही प्लेबैक सिंगिंग शुरू कर दी थी। बॉलीवुड फिल्म ‘भूतनाथ’ के गाने ‘मेरे बडी’ में अपनी आवाज दी थी। ये गाना तुरंत हिट हो गया और अरमान के लिए एक सफल करियर की शुरुआत हुई। बाद में उन्होंने पॉपुलर बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई ट्रैक रिकॉर्ड किए, और अपनी आवाज से कई लोगों को दीवाना बना लिया।

अरमान ने हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए आईफा अवॉर्ड और मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड जैसे कई पुरस्कार मिले हैं। उनके इंग्लिश गानों ने दुनियाभर में धूम मचाई है। ‘कंट्रोल’, ‘नेक्स्ट 2 मी’, और ‘बुट्टा बोम्मा’ जैसे कई पॉपुलर अंग्रेजी गाने हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी मिलकर गाने तैयार किए हैं। अरमान फिलहाल अभी सिंगल हैं और फीमेल फैंस में उनकी काफी चर्चा होती है।