Home छत्तीसगढ़ आधी रात तेलीबांधा थाने में मचा बवाल, इस बात पर पुलिस ने...

आधी रात तेलीबांधा थाने में मचा बवाल, इस बात पर पुलिस ने NSUI नेता और कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा

35
0

रायपुर : बीती रात तेलीबांधा थाना में भारी बवाल मच गया। दरअसल एनएसयूआई और पुलिस के बीच विवाद इस कदर गहरा गया कि भड़के कार्यकर्ता थाने के अंदर घुसकर गाली-गलौज करने लगे। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए नेताओं की जमकर पिटाई की। वहीं भड़के एनएसूआई के प्रदेश अध्यक्ष रात 3 बजे तक थाने में ही डटे रहे।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 12 बजे के बाद तेलीबांधा पुलिस इलाके के एक पब को बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम से एनएसयूआई नेताओं का विवाद हो गया। नेताओं ने गाली गलौज शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठी चलाई। बताया जा रहा है कि मार खाने वालों में विधायक गुलाब कमरो का प्रतिनिधि भी है। घटना के बाद एनएसयूआई नेता थाने में जुटे। ज़्यादातर नशे में धुत होकर कर रहे थे गाली गलौज।

विधायक कमरो और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे भी रात 3 बजे तक थाने में ही डटे रहे और एसआई की बर्खास्तगी की करते रहे मांग। कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर की गाली गलौज भी की। सीएसपी मनोज ध्रुव, सीएसपी उदयन बेहार और डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा, एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी भी मौजूद थे। आश्वासन के बाद थाने से सभी हटे।