Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश,...

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, राजधानी में दिखा असर

68
0

रायपुर  :  द्रोणिका के असर से बने चक्रवात के चलते मौसम में भारी बदलाव आया है। जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है। वहीं राजधानी में कल रात मूसलाधार बारिश हुई। आज भी सुबह से बूंदा-बूंदी हो रही है। इधर मौसम विभाग ने भी कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लगातार बारिश होने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर समेत बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव में मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है।शनिवार को अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक कई मौसम की प्रणालियां सक्रिय हैं, इसके असर से अलगे दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।जिस वजह से मौसम विभाग ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।