Home देश रायगढ़ में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, जिला कलेक्टर ने सभी...

रायगढ़ में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का जारी किया आदेश

20
0

रायगढ़: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते दिनों भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 57 लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने रायगढ़ सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने भारी बारिश को देखते हुए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है।

 

बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी में बुधवार को हुए भूस्खलन में 23 जुलाई को खोज और बचाव अभियान जारी है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘भूस्खलन स्थल पर भीड़ लगाने पर रोक है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए धारा 144 (दंड प्रक्रिया संहिता) लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गांव में 228 लोग थे, जिनमें से 57 का पता नहीं चल पाया है, जबकि 27 के शव बरामद कर लिए गए हैं। गांव के 43 परिवारों में से 41 परिवारों, जिनमें 144 लोग शामिल हैं, को एक मंदिर में आश्रय प्रदान किया गया है।