Home देश भाजपा को एक ही दिन में दोहरा झटका, छः नेताओं के बाद...

भाजपा को एक ही दिन में दोहरा झटका, छः नेताओं के बाद अब इन दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन

82
0

रायसेन :  मध्य प्रदेश में एमपी में विस चुनाव  से पहले दल बदल का खेल जारी है। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष गगन दीक्षित  और सांची जनपद अध्यक्ष सुनील पोर्ते कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गगन दीक्षित और सुनील पोर्ते को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।

बता दें की आज ही एमपा के ग्वालियर में भी छः बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इन सभी नेताओं को PCC चीफ कमलनाथ के समक्ष सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि रंजीत यादव, सुबोध दुबे, दिनेश बरैया, नरेंद्र गुर्जर, राहुल शाक्य और दौरिस जाटव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।