Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाक़ात में देवेंद्र ने की थी CM भूपेश से ये मांग.. अब...

भेंट-मुलाक़ात में देवेंद्र ने की थी CM भूपेश से ये मांग.. अब कांग्रेस के घोषणापत्र में होगा शामिल, प्रदेश के स्टूडेंट्स को मिलेगी सौगात..

26
0

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कल यानी रविवार को राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल ने युवाओं से सीधे संवाद किया। यह कार्यक्रम खासा लोकप्रिय भी रहा और सोशल मीडिया में ट्रेंड भी करता रहा।  इस कार्यक्रम में युवाओं, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, राजीव गांधी मितान क्लब के मेंबर्स ने शिरकत की। इसके अलावा कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के साथ भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कका अभी जिंदा है, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान कसडोल इलाके से कार्यक्रम से शामिल होने पहुंचे एक छात्र ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। छात्र देवेंद्र सतनामी ने बताया कि वह कसडोल से हरदिन सफर कर कॉलेज जाता हैं। वह लॉ का स्टूडेंट हैं। देवेंद्र ने अपनी समस्या बताया कि हर दिन के सफर में अधिक किराया लगता हैं लिहाजा ऐसी व्यवस्था की जाएँ कि जिस स्टूडेंट के पास आईकार्ड हो वह बसों में निःशुल्क सफर कर सके।

इस पर सीएम ने कहा कि चूंकि इस बार का बजट सत्र ख़त्म हो चुका हैं,  इसलिए वह देवेंद्र की इस मांग को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल कराएँगे ताकि आने वाले सालों में छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके। मुख्य्मंत्री ने देवेंद्र की इस मांग पर उन्हें शाबाशी भी दी।