सक्ती:ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ प्रदेशभर में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महादेव और रेड्डी अन्ना बुक के एक दर्जन से अधिक सट्टेबाजों और खाईवालों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच खबर आ रही है कि सक्ति पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास मोबाइल और 1500 रुपए नगद जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि कल भी दुर्ग पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए झारखंड के हजारीबाग में पैनल चलाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी भिलाई और चरोदा के रहने वाले बताए जा हैं। इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 17 नग मोबाइल, 2 पोर्टेबल वाईफाई सहित एटीएम कार्ड, चेकबुक और दस्तावेज जब्त किये थे।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि यह सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं, जो अन्य राज्यों में जाकर ऑनलाइन सट्टा का पैनल संचालित कर रहे थे। इसी कड़ी में लगातार मिल रहे सुराग के बाद दुर्ग पुलिस ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन भी किया जा रहा था। जल्द ही जब्त मोबाईल नंबरों से और भी कई राज खुलेंगे। वहीं अन्य राज्यों में पैनल संचालित करने वालो के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। बता दे कि यह पूरी कार्रवाई एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना जामुल की टीम ने मिलकर की।