रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। बीते दिनों विधानसभा मानसून सत्र में भाजपा विधायकों ने गौठान के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में घोटाला होने की बात कहते हुए चारा घोटाले से भी बड़ा गोबर घोटाला का मुद्दा उठाया था। बता दें कि इन दिनों बीजेपी, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साध रही है।
इसी बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार के 246 करोड़ रुपए गोबर का भुगतान दर्शाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि 229 करोड़ रुपए का गोबर घोटाला हुआ है।
भूपेश सरकार द्वारा 246 करोड़ रुपए गोबर भुगतान का दर्शाया गया है। 229 करोड़ रुपए का गोबर घोटाला, 17 करोड़ का वैल्यू एडिशन करने के बाद 229 केरोड़ का बैलेंस किसके पास है?#भूपेश_का_गोबर_घोटाला pic.twitter.com/3rSFBNHngD
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 24, 2023
17 करोड़ों का वैल्यू एडिशन करने के बाद 229 करोड़ का बैलेंस किसके पास है?वहीं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने ट्वीट कर पूछा कि 229 करोड़ गोबर का पैसा किसके जेब में है?