Home छत्तीसगढ़ जिले में फैला कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन, अब तक 482 लोग हो चुके हैं...

जिले में फैला कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन, अब तक 482 लोग हो चुके हैं संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में लगाए गए शिविर

34
0

बालोद: मानसून सीजन में मौसम के उतार चढ़ाव का दौर जारी है कभी धूप खिलने से गर्मी व उमस तो कभी बौछार पड़ने से राहत भी मिल रही है, लेकिन इसी बीच जिले में लोग कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आई इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी तक जिले मे अलग-अलग स्थानों पर कुल 482 लोग इस आई इंफेक्शन की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से कई लोग उपचार के बाद ठीक भी हो गए हैं इसमें लगभग सभी उम्र के लोग हैं।

बताया गया कि जिले के विकास खंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन के शिकार हुए, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवा कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय परिसर में शिविर लगा अन्य बच्चों का चेकअप किया गया।

अब लगभग 90 प्रतिशत बच्चे सामान्य हो गए है। बताया गया कि जिले के जिस क्षेत्र मे भी इसकी शिकायत मिल रही है वहां शिविर लगाकर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं जिला अस्पताल में भी रोज 8 से 10 मरीज पहुंच रहे हैं। अभी तक जिले के पांच में से चार ब्लाक में ही इस तरह मरीज मिलने की पुष्टि विभाग द्वारा की गई है।