ओह माय गॉड 2′ की रिलीज डेट बेहद करीब आ गई है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी है, लेकिन फिल्म अभी भी सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चक्करों में फंसी हुई है.
लोगों की आस्था और धर्म पर आधारित फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की एक्जामिनिंग कमिटी ने सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए फिल्म को दोबारा से देखने के लिए रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया था.
सेंसर बोर्ड ने दिया बड़ा झटका…
सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने भी इस फिल्म पर अपनी आपत्ति जताते हुए इसे 20 कट्स देने का सुझाव फिल्म के मेकर्स को दिया है. इतना ही नहीं फिल्म को ‘A’ यानी एडल्ट सर्टिफिकेट देने की बात भी सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने कही है.
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गये तमाम बदलावों के बाद ही ‘ओह माय गॉड 2’ को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है. लेकिन इस बात की भी जानकारी भी हाथ लगी है कि CBFC द्वारा सुझाए गये तमाम बदलावों और फिल्म के लिए प्रस्तावित ‘A’ सर्टिफिकेट फिल्म के मेकर्स को मंजूर नहीं हैं और इसी को लेकर फिल्म के मेकर्स जल्द ही अपनी बात रखने के लिए सेंसर बोर्ड के सदस्यों के साथ एक मीटिंग करना चाहते हैं.