Home छत्तीसगढ़ खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली...

खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

40
0

सूरजपुर :  जिले के बकना गांव के खेत में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुटी है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के बकना गांव का है, जहां एक महिला कल मंगलवार सुबह अंबिकापुर जाने के लिए घर से निकली थी तभी देर शाम परिजनों ने उसके शव को घर के पीछे खेत में देखा।परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी रामानुजनगर पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही की।

मृतिका के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने के बाद पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।  शुरुआती जांच में पुलिस भी इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा।