बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लोग बिजली की समस्या से परेशान है। जिले के भोपालपटनम इलाके में आम जनता बिजली के लिए तरस रही है। अपनी समस्या को लेकर भोपालपटनम के लोग CSEB कार्यलय पहुंचे। उनका कहना है कि पिछले 24 घण्टे से ज्यादा समय तक यहां बिजली गुल है लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 2 घंटे में बिजली नहीं आई तो कार्यलय का घेराव करेंगे।