कोरबा: कल शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उर्जाधानी कोरबा के प्रवास होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा घंटाघर स्थित ओपन थियेटर में होगी जहां पर कोरबा जिले को कई बड़ी सौगातें देंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम यहाँ एचटीपीपी दर्री परिसर में 1320 मेगावाट के 660-660 मेगावाट की दो ईकाईयों की आधार शिला रखेंगे। इसके साथ ही स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज कोरबा के लिये 124 एकड़ के विशाल भू-भाग में 325 करोड की लागत से भवन निर्माण का भूमिपूजन तथा सीएसईबी कोरबा पूर्व आवासीय परिसर में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज का शुभारंभ करेंगे।
जिला प्रशासन ने वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। पार्किंग से लेकर भारी वाहनों के लिए मार्ग तय कर दिए गए हैं। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद होगी। इसके लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड के जवानो की भी तैनाती की जाएगी।