बलौदाबाजार: संविदा कर्मचारियों की अनवरत हड़ताल प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। वेतनमान में बढ़ोतरी किए जाने के बाद भी संविदा अनियमित कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं। वहीं, अब नर्सिंग कर्मचारियों ने भी आंदोलन की राह पकड़ ली है। खबर है कि नर्सिंग स्टाफ 1 अगस्त से काली पट्टी लगाकर विरोध करेंगे और इसके बाद सभी 11 अगस्त से सामूहिक अवकाश लेकर देंगे धरना देंगे। लेकिन इन सब के बीच एक और प्रदर्शन हुआ था जो बेहद शर्मनाक था। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था। वहीं, अब फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाली स्वास्थ्य संयोजक पर जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को बर्खास्त कर दिया है। बताया गया कि कुमारी धनेश्वरी जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र कोहरौद में पदस्थ थीं। मामले की जानकारी होने पर धनेश्वरी के प्रमाण पत्रों की जांच की गई और जब प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए तो कलेक्टर ने चंदन कुमार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया।
गौरतलब है कि बीते दिनों कुछ युवाओं ने राजधानी रायपुर में नग्न प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि प्रदेश सरकार के कई कर्मचारी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।