भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बता दें कि मप्र और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर कांग्रेस ने पांचों राज्यों में सीनियर ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दिए है।
बता दें कि रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में प्रीतम सिंह और मीनाक्षी नटराजन को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आदेश जारी कर दिया है।