Home छत्तीसगढ़ छात्रावास में ऐसा काम कर रहे थे अधीक्षक और रोजगार सहायक, तभी...

छात्रावास में ऐसा काम कर रहे थे अधीक्षक और रोजगार सहायक, तभी पहुंच गया उपसरपंच, फिर…

56
0

पेंड्रा : जिले के छात्रावास के में शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है। जहां अधीक्षक उत्तरा दिवाकर और रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी शराब पार्टी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों महुआ दारू अंडा,चना,प्याज,पापड़,चखना के साथ शराब पी रहे थे।

इसी दौरान उपसरपंच अभय वर्मा ने छात्रावास पहुंचकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद शराबियों ने अपने और शराबी दोस्तों को बुलाकर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। सहायक आयुक्त के द्वारा कबूलनामा लिखवा कर आगे कार्यवाही के लिए भेजा गया।