Home छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी संगठन ने कहा ‘भूपेश है तो भरोसा है’.. जानें सीएम...

संविदा कर्मचारी संगठन ने कहा ‘भूपेश है तो भरोसा है’.. जानें सीएम से किस बात का मिल सकता है आश्वासन

33
0

रायपुर : बीते 3 जुलाई से प्रदेश में जारी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। संविदा कर्मियों के संगठन प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं भूपेश है तो भरोसा है पर विश्वास रखते हुए 3 जुलाई से चली आ रही संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया है कई विगत 30 दिनों तक हमने संविदा कर्मचारियों के दर्द पीड़ा और मांग को शासन तक पहुंचाने में सफल रहे हैं हमें आशा है हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हम जिन मांगों को लेकर आंदोलनरत थे वे सभी मांगे आगामी दिनों में जरूर पूरी होंगी आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को हम अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित करते हैं।

अनुमान लगाया जा सरकार की तरफ से उन्हें सशर्त नियमितीकरण का आश्वासन मिल सकता है। हालाँकि शासन की तरफ से इसकी किसी भी तरह से जानकारी नहीं मिली है।  देखना होगा कि आने वाले दिनों में होने वाली वार्ता में क्या कुछ सामने निकलकर आता है।