Home छत्तीसगढ़ छात्रावास का वीडियो वायरल होने पर BJP प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव का बड़ा...

छात्रावास का वीडियो वायरल होने पर BJP प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव का बड़ा बयान, कहा- आज प्रदेश की बेटियां नहीं है सुरक्षित

58
0

रायपुर :  इन दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक छात्रावास का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक नाबालिग युवक ने किशोरी के साथ मारपीट कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मच गया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस घटना के वीडियो को अपने ​​सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल कर सरकार पर हमला बोला है।

जिसके बाद अब BJP प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव का बयान सामने आया है। छात्रावास का वीडियो वायरल को लेकर अरूण साव ने कहा कि 5 दिनों में कई अनाचार की घटनाएं की सामने आई। सुकमा से लेकर अब तक 7 घटनाएं सामने आई है। आज राज्य में बेटियां कहीं सुरक्षित नही हैं। बेटियों की सुरक्षा में सरकार विफल है।

आपको बता दें कि हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नाबालिग युवक ने छात्रावास में किशोरी के साथ मारपीट कर रहा है। वीडियो छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बॉयज हॉस्टल का है। दरअसल, लड़के ने लड़की का रिजल्ट रखा था।​ जिसको लेने के लिए किशोरी ने लड़के के हॉस्टल गई थी। जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान लड़की कहा कि मेरी जिंदगी का सवाल है मेरा रिजल्ट दे दो। इतना सुनते ही नाबालिग लड़के ने लड़की के पेट में लात मार दी।