बिलासपुर : बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। कल जहां रेलवे की कई सवारी गाड़ियां रद्द हुई तो वहीं, आज जारी सूचना में बताया गया हैं कि जबलपुर मंडल में नई लाइन के कमीशनिंग के कारण छः ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिन गाड़ियों का नाम सूची में शामिल है वह गाड़ियां 3 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी।
3 अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी ये गाड़ियां –
- 4 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 3 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
एक अन्य सूचना में बताया गया हैं दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी। इसके पीछे बिलासपुर–चांपा सेक्शन में सक्ती स्टेशन में रिमोडलिंग और चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम का हवाला दिया गया है। इन गाड़ियों का परिचालन भी 6 से 16 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी।