Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी को राहत: CM भूपेश बघेल ने कहा ‘सत्य परेशान हो...

राहुल गांधी को राहत: CM भूपेश बघेल ने कहा ‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं’..

28
0

रायपुर: राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले पर सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रया दी है. मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं,  यह न्याय की जीत है और इस निर्णय को सब स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब किसी के आवाज को दबाया नहीं जा सकता। राहुल जी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही थी। अब स्पष्ट हो गया भारत लोकतांत्रिक राष्ट्र है।

गौरतलब हैं कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘यह खुशी का दिन है…  ‘मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा।” कांग्रेस नेता ने कहा, “संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।”