सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। 7 महिला समेत 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने डब्बाकोन्टा में DRG, CRPF, के समक्ष सरेंडर किया है। जानकारी मिली है कि चिंतागुफा और भेज्जी थाना क्षेत्र में ये नक्सली सक्रिय होने के साथ-साथ कई बड़ी वारदातों में शामिल भी थे।