भिलाई : पीएम मोदी कल देशभर के 508 रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने अमृत भारत स्टेशन योजना लांच करने जा रहे हैं। इसमें भिलाई के पावर हाउस स्टेशन का भी नाम शामिल है। इस घोषणा के बाद से यहां के यात्रियों में उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि जिस परेशानी से यहां यात्री गुजर रहे हैं। उन्हें जल्द राहत मिलेगी। खासकर स्टेशन में फुट ब्रिज बुजुर्गों के लिए परेशानी का सबब है। वहीं, महिलाओं और बेटियों के लिए प्रसाधन की अच्छी व्यवस्था नहीं है। बेटियों को अब उम्मीद है कि स्टेशन के कायाकल्प के लिए स्वीकृत 20 करोड़ से इस स्टेशन की तस्वीर जरूर बदलेगी।
रविवार को पीएम मोदी देशभर के 508 स्टेशन के पुनर्वास की आधारशीला रखेंगे और पावर हाउस स्टेशन में इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होने वाले कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। भिलाई सहित दुर्ग स्टेशन में भी एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। साथ ही स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए तैयार मास्टर प्लान पर काम शुरू होगा । पावर हाउस रेलवे स्टेशन में इस योजना के तहत कई बदलवा होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विरासत की झलक भी देखने मिलेगी।
स्टेशन बिल्डिंग के दोनों ओर बेहतरीन ट्रैफिक व्यवस्था के साथ स्टेशन भवन के दोनों ओर लिफ्ट व एस्कलेटर की सुविधा दी जाएगी। अब तक पावर हाउस स्टेशन को स्टॉपेज का दर्जा है जहां लोकल ट्रेन के साथ ही पेसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन का हाल्ट है। यहां प्लेटफार्म भी पहले से कुछ बेहतर हुए हैं, लेकिन बारिश में काफी दिक्कतें होती है। यात्रियों के बैठने की भी ज्यादा सुविधा नहीं है। वही पटरी के इस पार सबसे ज्यादा दिक्कत पार्किंग की है, क्योंकि स्टेशन से लगे पावर हाउस मार्केट की वजह से स्टेशन तक पहुंचने लोगों को काफी दिक्कतें होती है।