Home छत्तीसगढ़ जिले के सैकड़ों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण...

जिले के सैकड़ों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के समक्ष किया पार्टी में प्रवेश होने का फैसला

58
0

रायपुर:  विधानसभा चुनाव होने को अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। सभी पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला लगभग जारी है। ऐसे में खबर आई है कि जिले के सैकड़ों युवकों ने भाजपा में प्रवेश लेने का फैसला किया है।

सूचना के अनुसार जितने भी युवकों ने भाजपा में प्रवेश किया है वे ज्यादातर सभी शिव सेना के कार्यकर्ता है। जो लंबे समय से शिव सेना समिति से जुडें हुए हैं। इन युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

भाजपा में शामिल होने से पहले सभी युवाओं ने अपने कर्त्तवों  के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का शपथ लेते हुए पार्टी में प्रवेश किया। सभी युवाओं ये विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के प्रति हमेशा ईमानदार रहेंगे और पार्टी की गरिमा बनाए रखेंगे।