Home छत्तीसगढ़ लापरवाही पड़ी भारी, SP ने एक एसआई और तीन आरक्षक को किया...

लापरवाही पड़ी भारी, SP ने एक एसआई और तीन आरक्षक को किया निलंबित, जानिए माजरा

29
0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार को अपने साथी के साथ दर्शन करने पहुंची एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप और उसके साथी युवक के साथ डरा धमकाकर 20 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें 2 आरोपी थाने से ही फरार हो गए हैं पुलिस की इस लापरवाही मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक एएसआई एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड किया है।

पीड़िता एक पहाड़ी कोरवा जनजाति की नाबालिग लड़की है और शुक्रवार को वह अपने परिचित दोस्त के साथ रामानुजगंज स्थित पहाड़ी मंदिर में घूमने आई थी।पीड़िता जब सीढ़िया चढ़ रही थी तो 3 युवक उनके पास पहुंचे और उन्हें पुलिस के नाम पर डराने लगे।पीड़िता और उसके साथी को थाना ले जाने की बात कहकर आरोपियों ने उन्हें अपने साथ ले गया और अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया।इस पूरे घटनाक्रम में आरोपियों ने नाबालिग के दोस्त को डरा धमकाकर पैसे की मांग की और उसे अपने साथ एटीएम ले जाकर ₹20000 ले लिए। इधर दो आरोपियों ने पीड़िता को मिट गई के जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

इस पूरे घटनाक्रम से पीड़िता एवं उसका परिचित दोस्त काफी डर गए थे उन्होंने उसी दिन थाने में जाकर इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए पीड़िता को दूसरे दिन आने की बात कही शनिवार को जब पीड़िता एवं उसका साथी पहुंचे तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस आरोपियों को थाने भी ले आई लेकिन यहां भी पुलिस की लापरवाही देखने को मिली और दो आरोपी पुलिस की अभिरक्षा से ही फरार हो गए हैं। लापरवाही के ईस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक एएसआई और तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है और फरार हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।